मूसिल की स्वतंत्रता पर सऊदी अरब की ओर से अमरीका को बधाई
सऊदी अरब के युवराज और रक्षा मंत्री मुहम्मद बिन सलमान ने अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिज़ को टेलीफ़ोन करके इराक़ के मूसिल नगर में आतंकी गुट दाइश पर विजय की बधाई दी है। यह एेसी स्थिति में है कि सऊदी अरब ने इराक़ की जनता और सरकार को अब तक बधाई नहीं दी है जिन्होंने इस आतंकी गुट को पराजित करने में अत्यधिक साहस, त्याग व बलिदान का प्रदर्शन किया है। मुहम्मद बिन सलमान के इस क़दम पर भारत के प्रख्यात टीकाकार शकील शमसी के विचार।