हमारी नीति आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष हैः आईआरजीसी
Jul २१, २०१७ १९:३३ Asia/Kolkata
ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद पाकपूर ने कहा कि वर्तमान समय में आतंकवाद पूरे विश्व में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ देश ही आतंकवाद के पोषक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि खेद की बात यह है कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले ही कुछ देश ईरान पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप मढ़ते हैं।
ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद पाकपूर ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों के निराधार दावों का कोई प्रभाव नहीं होगा क्योंकि राष्ट्र अब जागरूक हो चुके हैं।
आईआरजीसी के थलसेनाध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद पाकपूर ने कहा कि हम इराक़ की अखण्डता के पक्षधर हैं और क्षेत्र का कोई भी देश इसके विघटन के पक्ष में नहीं है।