मुंबई के ताड़देव इलाक़े की एक इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 15 घायल
मुंबई के ताड़देव इलाक़े के गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने कमला बिल्डिंग की 18वीं मंज़िल में स्थानीय समय के अनुसार शनिवार की सुबह क़रीब 7 बजे आग लग गई।
20 मंज़िला रिहायशी इमारत में भीषण आग से 7 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य 12 घायलों की हालत स्थिर है।
दमकल विभाग ने बताया कि फ़िलहाल आग पर क़ाबू कर लिया गया है।
दमकल विभाग ने बताया कि इस हादसे में 19 लोगों को बचाया गया था। हालांकि अस्पताल में 7 लोगों को मुर्दा घोषित कर दिया गया।
न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर के हवाले से कहा कि किसी अपार्टमेंट के एयरकंडीशनर में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी। इमारत में रहने वालों ने कहा कि आग लगते ही पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, 90 से ज्यादा लोग खुद से या पड़ोसियों की मदद से बाहर निकले।
इमारत में रहने वाले लोगों ने बताया कि चारों तरफ धुआं फैल गया था और वे जान बचाकर नीचे की तरफ़ भागे थे।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी का कहना था कि इस आग लगने की इस घटना को लेवल-3 आग के रूप में चिह्नित किया गया है। अधिकारी के मुताबिक़, मौक़े पर दमकल की 13 गाड़ियां, पानी के सात टैंकर भी आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं। msm