किसान आंदोलन, किसान नेताओं की सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा पर रज़ामंदी, टैक्टिक या नर्मी?
Jan २१, २०२१ १९:१४ Asia/Kolkata
दसवें दौर की बातचीत के बाद किसान नेता, केन्द्र सरकार के तीनों क़ानून को स्थगित करने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तय्यार हैं। किसान नेताओं ने कहा है कि वे किसान भाइयों से चर्चा करके अपना फ़ैसला किसान और सरकार के बीच 22 जनवरी की बैठक में सुनाएंगे।