वियना परमाणु वार्ता में ईरान का मूल उद्देश्य प्रतिबंधों को हटवाना है
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान की वार्ताकार टीम प्रतिबंध हटाए जाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए वियना पहुंची है और वियना में जो कुछ भी हो रहा है उसका मक़सद प्रतिबंधों को हटाया जाना है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने मंगलवार को इर्ना के साथ बातचीत में वियना परमाणु वार्ता के बारे में पूछे जाने पर कहाः चरणबद्ध तरीक़े से वार्ता और नई प्रतिबद्धताओं जैसे मुद्दों का गुट 4+1 के साथ बातचीत में कोई स्थान नहीं है।
ख़तीबज़ादे का कहना था कि ईरान दृढ़ संकल्प के साथ वार्ता में शामिल हुआ है, इसलिए अगर सामने वाला पक्ष समय बर्बाद करने के बजाए, सद्भावना के साथ प्रतिबंधों को हटाने का प्रयास करेगा, तो वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ेगी।
ग़ौरतलब है कि ईरान में सत्ता परिवर्तन और इब्राहीम रईसी के राष्ट्रपति बनने के बाद परमाणु समझौतों को पुनर्जीवित करने के लिए वियना में सोमवार को वार्ता का नया चरण शुरू हुआ है।
ईरानी वार्ताकार टीम का नेतृत्व उप विदेश मंत्री अली बाक़री कनी कर रहे हैं। msm