विदेशमंत्री पहुंचे चीन, 25 वर्षीय योजना पर होगी महत्वपूर्ण बातचीत
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री अपने चीनी समकक्ष के निमंत्रण पर बीजिंग पहुंच गये।
ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान गुरुवार को चीन के लिए रवाना हुए। उनके नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय राजनैतिक प्रतिनिधिमंडल भी बीजिंग के दौरे पर है।
ईरान के विदेशमंत्री शुक्रवार की सुबह वोवशी शहर के एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने वोवशी एयरपोर्ट पहुंचने पर अपने चीन दौरे का लक्ष्य, दोनों देशों के बीच राजनैतिक संबंधों के बारे में चीनी अधिकारियों से वार्ता करना बताया है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के बारे में समझौतों को लागू करने के बारे में भी चीनी अधिकारियों से बातचीत होगी।
शुक्रवार को ईरान और चीन के विदशेमंत्री 25 वर्षीय सहयोग योजना की ताज़ा स्थिति पर विचार विमर्श करेंगे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए