अमरीका के सीधी वार्ता के प्रस्ताव पर तेहरान का क्या है जवाब?
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने ईरान और अमरीका के बीच सीधी वार्ता के बारे में कहा कि अमरीकी निरंतर सीधी वार्ता की मांग कर रहे हैं लेकिन हमने अब तक सीधी वार्ता के लिए कोई अंतिम फ़ैसला नहीं किया है।
विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ईरान और पड़ोसी देशों के अंतर्गत आयोजित कांफ़्रेंस के असर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम विदेशी संबंधों की परिधि में पूरब और पश्चिम के साथ काम कर रहे हैं लेकिन स्वाधीनता के मैदान में न पूरब और न पश्चिम की नीति पूरी तरह अपनी जगह बाक़ी है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने ईरान और अमरीका के बीच सीधी वार्ता के बारे में कहा कि अमरीकी निरंतर सीधी वार्ता की बात कर रहे हैं लेकिन अभी हम इस परिणाम पर नहीं पहुंचे हैं।
विदेशमंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह वह भारत और श्रीलंका का दौरा करेंगे।
विदेशमंत्री ने अपने भारत दौरे के लक्ष्यों को बयान करते हुए कहा कि पहली बात तो यह है कि हमारे भारतीय समकक्ष ने पिछले चार महीने में दो बार ईरान का दौरा किया और दूसरे यह कि भारत के साथ हमारे अच्छे राजनैतिक और आर्थिक संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि ईरान और भारत के बीच विभिन्न राजनैतिक और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग जारी है। इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने इस दौरान अपने एक ट्वीट में भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए नई दिल्ली के साथ व्यापक संबंधों में विस्तार पर बल दिया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए