इराक़ को हराकर ईरान ने फ़ीफ़ा विश्वकप 2022 के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया, ईरानी राष्ट्रपति ने दी बधाई
ईरान ने क़तर में आयोजित होने वाले फ़ीफ़ा विश्वकप टूर्नामेंट 2022 के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है।
गुरुवार की रात तेहरान स्थित आज़ादी स्टेडियम में खेले गए मैच में ईरान की टीम ने एक गोल से इराक़ को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है।

विश्वकप क्वालीफ़ायर के लिए खेले गए मैच में इराक़ को 1-0 से हराकर ईरान विश्वकप 2022 के लिए क्वालीफ़ाई करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है। ईरान इससे पहले पांच बार फ़ीफ़ा विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर चुका है।
इस अवसर पर, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी और संसद सभापति मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने ईरानी टीम और राष्ट्र को बधाई दी है।
ईरानी खिलाड़ी मेहदी तरुमी ने अपनी टीम की ओर से शानदार गोल किया, जो फ़ीफ़ा विश्वकप के लिए क्वालीफ़ाई करने वाला गोल साबित हुआ।
इसी के साथ क़तर फीफ़ा विश्व कप 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 21 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। फ़ाइनल 18 दिसंबर को लुसेल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के ज़्यादातर मैच क़तर की राजधानी दोहा में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 28 दिन तक चलेगा, जबकि रूस में पिछला टूर्नामेंट 32 दिन तक खेला गया था।
वर्ल्ड कप-2022 के ग्रुप चरण के मैच 12 दिन तक खेले जायेंगे, जिसमें रोज़ाना चार मैच खेले जाएंगे।
यह अंतिम विश्व कप है, जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके बाद अमरीका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेज़बानी में आयोजित होने वाले फ़ीफ़ा विश्वकप 2026 में 48 टीमें भाग लेंगी। msm