अमरीका के साथ सीधी वार्ता नहीं हुई हैः अब्दुल्लाहियान
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने यह बात स्पष्ट की है कि अमरीका के साथ किसी भी प्रकार की कोई सीधी वार्ता नहीं अंजाम पाई है।
ईरान के विदेशमंत्री ने बताया है कि अमरीका के साथ कोई भी सीधी वार्ता नहीं हुई है।
हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने शुक्रवार को संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति आयोग के सदस्यों से भेंट की। इस भेंट में उन्होंने वियना में वार्ता के बारे मे रिपोर्ट पेश की।
उन्होंने कहा कि इस वार्ता में ईरान के वार्ताकार अली बाक़ेरी देश की ओर से दिये गए प्रस्तावों को गंभीरता के साथ पेश कर रहे हैं। ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि एक अच्छे और स्थाई समझौते तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी हैं।
इस भेंट में अमीर अब्दुल्लाहियान ने बता कि अबतक इस्लामी गणतंत्र ईरान और अमरीका के बीच कोई भी सीधी वार्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दोनो पक्षों के बीच मध्यस्थता के माध्यम से लिखित रूप में ग़ैर सरकारी स्तर पर संपर्क हुआ है।
ज्ञात रहे कि प्रतिबंध हटाने के उद्देश्य से इस्लामी गणतंत्र ईरान और गुट चार धन एक तथा यूरोपीय संघ के संयोजक के बीच वियेना में वार्ता चल रही है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए