ईरान, चीन और पाकिस्तान के संबंध, रणनैतिक हैंः विदेशमंत्री
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने तेहरान, बीजिंग और इस्लामाबाद के संबंधों को रणनिक क़रार दिया है।
चीन और पाकिस्तान के साथ ईरान की संसदीय दोस्ती ग्रुप की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का कहना था कि तेहरान- बीजिंग और तेहरान- इस्लामाबाद संबंध रणनैतिक महत्व से संपन्न हैं।
ईरान के विदेशमंत्रालय में आर्थिक कूटनीति डीविजन के प्रमुख महदी सफ़री ने चीन और पाकिस्तान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक संबंधों की ताज़ा स्थिति के बारे में ब्रीफिंग दी।
बैठक में ईरान-पाकिस्तान सीमावर्ती मंडियों की वर्तमान स्थिति का भी जाएज़ा लिया गया।
विदेशमंत्रालय में होने वाली इस अहम बैठक में ईरान-चीन संसदीय ग्रुप के प्रमुख और सदस्यों के अलावा विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और विदेशमंत्रालय के संबंधित अधिकारियोंने भी भाग लिया और सांसदों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए