सऊदी विदेश मंत्रीः ईरान से बातचीत में प्रगति हुई
May २५, २०२२ १८:३१ Asia/Kolkata
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान ने कहा कि ईरान के साथ सऊदी अरब की बातचीत में कुछ प्रगति हुई है और आपसी संबंधों की बहाली के लिए सार्थक परिवर्तन हुए हैं लेकिन इतना ही पर्याप्त नहीं है।
सऊदी विदेश मंत्री ने दाओस आर्थिक फ़ोरम के इतर बात करते हुए कहा कि हमारे दोस्ती के हाथ ईरान की तरफ़ बढ़े हुए हैं।
वर्ष 2021 से ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ताओं का दौर चल रहा है और विवाद के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश हो रही है।
ऊर्जा के मुद्दे पर बात करते हुए सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद के देश ऊर्जा सुरक्षा के पक्षधर हैं, तेल की सप्लाई स्थायी रूप से जारी है इसमें कोई रुकावट नहीं आई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए