आतंकवादियों के हमले में दो ईरानी सुरक्षाकर्मी शहीद
दक्षिणी सीस्तान व बलोचिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवादियों के हमले में ईरान के दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
दक्षिणी सीस्तान व बलोचिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र "जेकीगूर" में आतंकवादियों के हमले में ईरान के दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। यह हमला कुछ सशस्त्र आतंकवादियों ने शनिवार की सुबह सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र जेकीगूर में अंजाम दिया।
जैसे ही सशस्त्र आतंकवादियों ने गोलीबारी आरंभ की ईरान के सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी। गंभीर झड़प के दौरान आतंकवादी गुट के कई लोग मारे गए जबकि बाक़ी अपनी जान बचाकर पाकिस्तान की सीमा में चले गए।
ज्ञात रहे कि हालिया कुछ वर्षों के दौरान सशस्त्र आतंकवादियों ने कई बार पाकिस्तान की सीमा से आकर ईरान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादी कार्यवाही की जिसके परिणाम स्वरूप कुछ आम लोग और सीमा सुरक्षाबल के जवान मारे गए।