वीडियो रिपोर्टः हेलसिन्की से मुंबई तक इंटरनैश्लन नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कोरिडोर के खुलने से मालामाल होंगे भारत और ईरान
Nov २२, २०२० १७:१५ Asia/Kolkata
उत्तर में योरोप के हेलसिन्की और दक्षिण में मुंबई तक इंटरनैश्लन नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कोरिडोर, इतना अहम संपर्क मार्ग है जिससे इस मार्ग पर पड़ने वाले देश सामान का ट्रांज़िट अधिकार और एक्सपोर्ट व इम्पोर्ट बढ़ाकर बहुत ज़्यादा इन्कम हासिल कर सकते हैं। यह ऐसा मार्ग है जिसका बड़ा भाग रूस और ईरान से गुज़रेगा।
यह कोरिडोर इतना अहम है कि मॉस्को में रूस के ट्रांसपोर्ट उद्योग की अंतर्राष्ट्रीय नुमाइश में इस कोरिडोर के लिए एक कमरा विशेष किया गया।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए