ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने लिया था ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक फ़ख़्रीज़ादे का नाम, कहा था इस नाम को याद रखिए+वीडियो
Nov २८, २०२० १४:१० Asia/Kolkata
इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने दो साल पहले अपना पावरप्वाइंट कार्यक्रम पेश करते हुए ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे का नाम लिया था और कहा था कि इस नाम को याद रखिए।
शुक्रवार की दोपहर परमाणु वैज्ञानिक को इस्राईली एजेंटों ने आतंकी हमला करके शहीद कर दिया।
अप्रैल 2018 में नेतनयाहू ने ईरान के कथित परमाणु आरकाइव की तसवीरें दिखाते हुए कहा था यह तसवीरें इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के एजेंटों ने तेहरान से हासिल की हैं।
नेतनयाहू ने कहा था कि ईरान के ख़ुफ़िया परमाणु कार्यक्रम के जनक मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे हैं इस नाम को याद रखिए।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए