ईरान ने दिखाई मीज़ाइल ताक़त, 1800 किलोमीटर की दूरी पर साधा निशाना
Jan १६, २०२१ १४:२८ Asia/Kolkata
आज सुबह बैलेस्टिक मिसाइल फ़ायर किया गया जिसने काल्पनिक दुश्मन के लक्ष्य को पूरी सफलता से भेद दिया
दूर तक मार करने वाले ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल ने 1800 किलोमीटर की दूरी से उत्तरी हिंद महासागर में अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार पयाम्बरे आज़म-15 परीक्षण के दूसरे और अंतिम चरण में आज सुबह एक बैलेस्टिक मिसाइल फायर किया गया जो काल्पनिक दुश्मन के लक्ष्य को पूरी सफलता से भेद दिया।
ज्ञात रहे कि पयाम्बरे आज़म-15 ईरान के सिपाहे पासदारान का वार्षिक परीक्षण है और इसका पहला चरण कल पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ था। इस अवसर पर ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलों और ड्रोन विमानों का परीक्षण किया गया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए