वीडियो रिपोर्टः या ज़हरा की आवाज़ आते ही आसमान से सैनिकों की होने लगी बारिश, ऐसा ऑप्रेशन जो दुश्मन की आँखों से नींद छीन लेगा
Jan २०, २०२१ १६:११ Asia/Kolkata
फ़ोर्सेज़ हमेशा की तरह, मोकरान के तटों पर सैन्य अभ्यास-इक़्तेदार-99 के आयोजन के लिए पहले से ज़्यादा तय्यार। ...ईश्वर की कृपा से हेलीबॉर्न ब्रिगेड ऐसा ऑप्रेशन करेगी कि आपका दुश्मन पछताने पर मजबूर हो जाए। कमांडर, सैन्य अभ्यास के आयोजन का आदेश देते हुए... सेना की 55वीं हेलीबॉर्न ब्रिगेड शीराज़ से ऑप्रेशन में शामिल हुयी है।... एयरफ़ोर्स, सपोर्टर का रोल अदा कर रही है। हमने कुछ हर्कुलस और 330 हवाई जहाज़ इस अभ्यास में शामिल किए हैं, पैराट्रूपर और सामान व हथियार ...
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए