20 लाख बैरल ईरानी तेल ज़ब्त करने का अमरीका का दावा
अमरीकी अधिकारियों ने दावा किया है कि वे ईरान का 20 लाख बैरल तेल ज़ब्द करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि तेहरान के तेल निर्यात के प्रयास को रोका जा सके।
ग़ौरतलब है कि अमरीका ने 2018 में परमाणु समझौते से निकलकर ईरान पर एकपक्षीय रूप से कड़े ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंध लगा दिए थे।
अमरीकी अधिकारियों का दावा है कि ईरानी क्रूड लाइबेरियन फ़्लैग वाले एचिलियास जहाज़ में था, जो अमरीका की ओर बढ़ रहा था। अमरीकी न्याय विभाग ने उसे ज़ब्त करने का आदेश जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक़, यह आदेश 20 जनवरी को डोनल्ड ट्रम्प के उत्तराधिकारी जो बाइडन के सत्ता संभालने से पहले जारी किया गया था।
एचिलियास का मालिकाना हक़ ग्रीक कंपनी कैपिटल शिप मैनेजमेंट कार्पोरेशन के पास है।
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि शुरू में ऐसा समझा जा रहा था कि यह जहाज़, इराक़ी तेल लेकर जा रहा है। जहाज़ पूरी तरह से भरा हुआ है और इसमें 20 लाख से ज़्यादा तेल ले जाने की क्षमता है।
अमरीकी न्याय विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है।
अमरीका के नए राष्ट्रपति बाइडन ने परमाणु समझौते में वापस लौटने का संकेत दिया है, जिससे 2018 में ट्रम्प ने निकलने का एलान किया था। हालांकि बाइडन के विदेश मंत्री एंटनी बिलिकंन ने पिछले हफ़्ते कहा था कि यह एक लम्बी प्रक्रिया है।
ट्रम्प के व्हाइट हाउस जाने के बाद से ईरान के तेल निर्यात में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।
पिछले साल, वेनेज़ुएला के लिए तेल ले जाने वाले ईरानी तेल टैंकरों को अमरीका ने ज़ब्त करने का प्रयास किया था, जिस पर तेहरान और काराकास ने कड़ी चेतावनी जारी की थी। msm