उत्तरी इराक में तुर्क सैन्य छावनी पर राकेट बरसे
इराक के उत्तर में स्थित मोसिल प्रांत में तुर्की की सैन्य छावनी पर अज्ञात व्यक्तियों ने राकेटों से हमला किया जिसका जवाब तुर्क सैनिकों ने भी तोपों से गोले फायर करके दिया।
इराकी सूत्रों ने रविवार की सुबह इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि मोसिल के पूर्व में स्थित तुर्की के अतिग्रहणकारी सैनिकों की ज़िलकान छावनी पर यह हमला किया गया।
इसी प्रकार इराकी सूत्रों ने बताया है कि ज़िलकान छावनी को कम से कम तीन राकेटों से लक्ष्य बनाया गया। इराकी सूत्रों के अनुसार तुर्की के अतिग्रहणकारी सैनिकों ने भी तोपों से गोला- बारी करके जवाब दिया। इसी प्रकार इराकी सूत्रों ने बताया है कि अज्ञात युद्धक विमानों ने मोसिल प्रांत के मख़मूर पर्वत के निकट के क्षेत्रों को लक्ष्य बनाया।
इस हमले के बारे में अभी विवरण प्राप्त नहीं है। काफी समय से तुर्की यह दावा करता है कि वह P.K.K के छापामारों से मुकाबले के लिए इराक के अंदर हमले करता है।
ज्ञात रहे कि गत 35 वर्षों से P.K.K अंकारा सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रहा है और तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ P.K.K को आतंकवादी संगठन कहते हैं।
तुर्की का कहना है कि कुर्दिस्तान की लेबर पार्टी के अर्धसैनिक 40 हज़ार से अधिक तुर्क नागरिकों की हत्या के ज़िम्मेदार हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!