यमन के मिसाइल हमले से सहमा अबू धाबी, इस्राईल से मांग रहा है मदद!
संयुक्त अरब इमारात ने अबू धाबी और दुबई पर होने वाले हालिया हमले के बाद इस्राईल से मदद की गुहार लगाई है जो इसी प्रकार के फ़िलिस्तीनी हमलों का दंश झेलने के बाद अमरीका से मदद की गुहार लगा रहा है।
इस्राईल के अख़बार यदीऊत अहारोनोत ने इस्राईली सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी है कि इमारात इस्राईली एयर डिफ़ेन्स सिस्टम हासिल करने की कोशिश कर रहा है।
इस्राईली एयर डिफ़ेंस उद्योग से जुड़ी कंपनी स्काई लुक के डायरेक्टर ने बताया है कि इमारात ने पिछले दिनों होने वाले हमले के बाद इस्राईल से कहा है कि फ़ौरन मदद के लिए आगे आए।
इमारात ने इस्राईल से जो उपकरण और रक्षा सिस्टम मांगे हैं उनमें ड्रोन विमान और कई प्रकार के मिसाइल शामिल हैं।
स्काई लुक कंपनी के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि हालिया हमले के बाद से इमारात के अधिकारी बार बार इस्राईल से आग्रह कर रहे हैं कि वह फ़ौरन उनकी मदद करे। इमारात ने इस्राईल के सामने ज़रूरत के एयर डिफ़ेन्स उपकरणों की लंबी सूची रख दी है।
वहीं इस्राईली सूत्रों का कहना है कि मई महीने में फ़िलिस्तीनी संगठनों से होने वाली झड़प में इस्राईल का एयर डिफ़ेन्स सिस्टम आयरन डोम बुरी तरह प्रभावित हो गया था यहां तक कि इस्राईली युद्ध मंत्री बेनी गांट्स को अमरीका से तत्काल मदद मांगनी पड़ी थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!