दाइश ने किया जेल पर कंट्रोल, निकालना चाहते हैं आतंकवादियों को
दाइश के आतंकवादियों ने सीरिया की एक जेल को घेर लिया है जहां से वे अपने साथियों को निकालने के प्रयास कर रहे हैं।
सीरिया के स्थानीय सूत्रों के अनुसार आतंकवादी गुट दाइश ने पूर्वोत्तर सीरिया के हस्का प्रांत की एक जेल पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
सूत्रों का कहना है कि दाइश के आतंकवादियों ने शनिवार को हस्का प्रांत की जेल "अस्सनाआ" को अपने नियंत्रण में ले लिया था। अब वे वहां पर क़ैद अपन साथी आतंकवादियों को निकालने के प्रयास में लगे हुए हैं। कुर्द फोर्स ने दाइश के आतंकवादियों को घेर लिया है और दोनो पक्षों के बीच गोलीबारी की ख़बरें हैं।
इससे एक दिन पहले सीरिया के सूत्रों ने बताया था कि हस्का प्रांत की अस्सनाआ जेल के गेट के पास दो वाहन आपस में टकरा गए जिसके बाद भीषण विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के बाद दाइश के आतंकवादियों ने जेल पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि इसी बीच कम से कम 20 आतंकवादियों को जेल से स्वतंत्र करा लिया गया।
यह जेल कुर्द डेमोक्रेटिक फोर्स के नियंत्रण में है जिसको अमरीकी सैनिकों का समर्थन हासिल है। अलहस्का में दाइश के आतंकवादियों का सबसे बड़ा बंदीगृह है जो कुद्र डेमोक्रेट फोर्स के नियंत्रण में है।
यहा ंपर लगभग 54 देशों के दाइश के हज़ारों आतंकवादी बंद हैं। जिन देशों से दाइश के आतंकी संबन्धित हैं वे देश इन आतंकियों को लेने से इन्कार कर रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए