अमरीका और तुर्की के सैनिकों को हमारे यहां से निकाला जाएः सीरिया
तुर्की ने अपनी इस मांग को फिर दोहराया है उसके यहां मौजूद अमरीकी और तुर्की के सैनिकों को यहां से वापस चले जाना चाहिए।
सीरिया के विदेशमंत्रालय ने अपने देश से अमरीका और तुर्की के सैनिकों के निष्कासन की मांग करते हुए कहा है कि अमरीका और उसके पिट्ठुओं की कार्यवाही, युद्ध अपराध है।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कल रात एक बयान जारी करके हस्का प्रांत में अमरीकी और उसका समर्थन प्राप्त कुर्द बलों की कार्यवाहियों की निंदा की। सीरिया का कहना है कि उनकी यह कार्यवाहियां, सीरिया के हज़ारों लोगों के पलायन का कारण बनी हैं जिसके कारण सीरिया वासियों की समस्याओं में बहुत वृद्धि हुई है।
सीरिया के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ को इस बारे में अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रसंघ की संस्थाओं से मांग की है कि वे उन सीरिया वासियों की अवश्य सहायता करें जो अमरीकी सैनिकों की कार्यवाहियों के कारण अपने घरों को छोड़ने को विवश हुए हैं।
सीरिया में अमरीकी सैनिकों की अवैध उपस्थिति के साथ ही तुर्की ने पीकेके के विरुद्ध कार्यवाही की आड़ में सीरिया में डेरा डाल रखा है। अमरीका तो पहले से ही पूर्वी और पूर्वोत्तरी सीरिया से वहां के तेल की चोरी में लगा हुआ है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए