बहुत पहले सिद्ध हो चुका है कि दाइश के पीछे कौन हैः सीरिया
सीरिया के सैन्य अभियोजक का कहना है कि अमरीका द्वारा दाइश का समर्थन साबित हो चुका है।
सीरिया के सैन्य अभियोक के अनुसार इस बात के पर्याप्त प्रमाण मौजूद हैं कि आतंकवादी गुट दाइश के पीछे कौन है?
सीरिया के सैन्य अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है कि वैसे तो अमरीका ने स्वयं को आतंकवाद विरोधी अभियान के पीछे छिपा रखा है किंतु आतंकवादी गुट दाइश के साथ उसके संबन्ध जग ज़ाहिर हैं।
इस बयान के अनुसार हमारे पास पुष्ट प्रमाण मौजूद हैं कि दाइश के आतंकवादियों ने अत्तनफ छावनी से अमरीका के समर्थन से ही सीरिया के मरूस्थलीय क्षेत्र में हमले किये थे।
सीरिया के सैन्य अभियोजक के अनुसार देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति पूरी तरह से अवैध है जिसका कोई औचित्य नहीं पेश किया जा सकता। सीरिया ने कभी भी अपने देश में अमरीका की उपस्थिति का समर्थन नहीं किया है।
सैन्य अभियोजक कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार पूर्वी सीरिया के अलहस्का प्रांत के हालिया परिवर्तन, सीरिया में अधिक समय तक रहने के उद्देश्य से किया जाने वाला एक ड्रामा था।
इस बयान के अंत में कहा गया है कि अमरीका आरंभ से आतंकवादी गुट दाइश की गतिविधियों को अनेदखा करता चला आ रहा है हालांकि इन सभी अवैध कार्यवाहियों रेकार्डड शक्ल में मौजूद हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए