मस्जिदुल अक़सा के इमाम पर इस्राईल ने प्रतिबंध लगा दिया
मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र धार्मिक स्थल मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा के आरोप में इस्राईल ने इस मस्जिद के इमाम शेख़ अकरमा सबरी पर 4 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
मस्जिदुल अक़्सा फ़िलिस्तीन के बैतुल मुक़द्दस शहर में स्थित है, जिसे ज़ायोनी हथिया लेना चाहते हैं। इसीलिए वे हमेशा इसे निशाना बनाते रहते हैं।
सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ज़ायोनी शासन द्वारा 4 महीने के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगाने जाने के बाद, शेख़ सबरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहाः मैं मस्जिदुल अक़सा के प्रति अपनी ज़िम्मेदियां निभाता रहूंगा और आख़िरी सांस तक इस पवित्र धार्मिक स्थल की सुरक्षा करता रहूंगा।
उनका कहना है कि ज़ायोनी शासन द्वारा बैतुल मुक़द्दस में फ़िलिस्तीनियों को निशाना बनाए जाने के बावजूद, वह यहां अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने में नाकाम रहा है और मस्जिदुल अक़्सा पर क़ब्ज़ा नहीं कर सका है।
शेख़ अकरमा सबरी का यह भी कहना था कि ज़ायोनियों में इस्राईली सैनिकों के समर्थन के बिना मस्जिदुल अक़्सा पर हमला करने का साहस नहीं है, लेकिन हमें इन जबरन क़ब्ज़ा करने वालों से होशियार रहना होगा। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए