यमनी जियालों ने आसमान में सऊदी अरब के काटे पर!
यमन के सशस्त्र बलों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान सऊदी गठबंधन के तीसरे आधुनिक जासूसी ड्रोन विमान को आसमान में ही नष्ट कर दिया है।
अलआलम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने कहा है कि जिस ड्रोन विमान को यमनी जियालों ने आसमान में ही ध्वस्त किया है वह सऊदी अरब की वायु सेना का है। यमनी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यमन-सऊदी अरब सीमा पर स्थित नजरान इलाक़े में सऊदी अरब की वायु सेना का आधुनिक ड्रोन विमान यमनी जियालों की जासूसी कर रहा था तभी यमनी सेना ने ज़मीन से हवा में मार करने वाली मीज़ाइल से सऊदी अरब के आधुनिक ड्रोन विमान को आसमान में ही तबाह कर दिया। यहया सरी ने कहा कि जल्द ही ड्रोन को मार गिराए जाने की वीडियो जारी की जाएगी।

ग़ौरतलब है कि यमनी सेना ने पिछले एक सप्ताह के दौरान अब तक हमलावर सऊदी गठबंधन के तीन आधुनिक ड्रोन विमानों को आसमान में ही ध्वस्त कर दिया है। यमनी बलों ने देश में सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन के पाश्विक हमलों की शुरुआत के बाद से अब तक दर्जनों लड़ाकू और जासूसी ड्रोन विमानों, युद्धक हेलीकॉप्टरों और लड़ाकू जेट विमानों को मार गिराया है। तबाह किए गए ड्रोन विमानों और हेलीकॉप्टरों में कुछ अमेरिका के भी ड्रोन विमान और हेलीकॉप्टर शामिल हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!