इस्राईल की हैफ़ा बंदरगाह पर ईंधन के भंडर में भीषण आग
May २५, २०२२ १८:२३ Asia/Kolkata
अवैध ज़ायोनी शासन के क़ब्ज़े वाली हैफ़ा बंदरगाह पर एक ईंधन भंडार में भीषण आग लग गई है।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि सोनोल आयल प्रतिष्ठान के एक भंडार में फिर आग लग गई। रिपोर्ट में बताया गया कि आग लगते ही चारों तरफ़ हड़कंप मच गया और बड़ी मुश्किल से दमकल विभाग ने इस पर क़ाबू पाया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हैफ़ा में इस तरह की घटनाएं लगभग रोज़ हो रही हैं जिसे देखते हुए यहां रहने वाले ज़ायोनियों को लगता है कि ईंधन के भंडार इस बंदरगाह से दूर कर दिए जाने चाहिएं।
इससे पहले हैफ़ा कि करयात हाईम इलाक़े में भी आग लग गई थी जिसके बाद लोगों ने ज़ायोनी अधिकारियों पर भारी आपत्ति जताई कि वे इस इलाक़े से ईंधन का भंडार कहीं और ले जाएं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए