इस्राईली सैन्य अड्डे में भीषण आग
अवैध अधिकृत इलाक़ों में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार तड़के वेस्ट बैंक स्थित एक इस्राईली सैन्य अड्डे में भीषण आग लग गई।
फ़िलिस्तीन के मीडिया सूत्रों के मुताबिक़, बैतुल मुक़द्दस से उत्तर पूरब में अल-राम शहर के निकट स्थित इस्राईली सैन्य अड्डे से आग की भीषण लपटे और धुएं के गहरे बादल उठते देखे गए।
इस घटना में तुरंत रूप से किसी के मारे जाने या ज़ख़्मी होने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है कि जब बैतुल मुक़द्दस समेत वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली हमलें में वृद्धि से तनाव चरम पर है।
29 जून को वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इस्राईली सैनिकों ने एक फ़िलिस्तीनी लड़ाको को गोली मारकर शहीद कर दिया था।
मोहम्मद माहिर मायरी की सीने में गोली लगकर मौत हो गई थी।
मायरी का पोस्टमॉर्टम करने वाले डा. विसाम बाक़िर का कहना था कि गोली सीना चीरती हुई उनके दिल में जाकर लगी थी। इससे ऐसा लगता है कि स्नाइपर ने हत्या के उद्देश्य से उन्हें गोली मारी थी।
फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुट जिहादे इस्लामी का कहना है कि मायरी उनके लड़ाके थे और वे ज़ायोनी शासन के सैनिकों से मुक़ाबला करते हुए शहीद हुए हैं। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए