बसरा में अमरीकी तेल कंपनी की साइट पर रॉकेट हमला
Apr ०६, २०२० १९:२५ Asia/Kolkata
-
अलजज़ीरा के सौजन्य से
दक्षिणी इराक़ में अमरीकी तेल कंपनी की साइट पर रॉकेट से हमला हुआ।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिणी इराक़ के बसरा नगर में अमरीकी तेल कंपनी हैलीबर्टन की साइट पर रॉकेट से हमला हुआ जिसमें किसी तरह का जानी व माली नुक़सान नहीं हुआ।
इराकी सेना ने सोमवार को बयान में बताया कि ये रॉकेट बसरा के बुर्जेसिया इलाक़े में हैलीबर्टन कंपनी के प्रतिष्ठान के पास गिरे।
इराक़ के दो सुरक्षा अधिकारी और बसरा तेल कंपनी में काम करने वाले एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि 5 रॉकेट हैलीबर्टन कंपनी की साइट के पास गिरे।
सुरक्षा बलों को बाद में ज़ुबैर-शुऐबा रोड पर 11 रॉकेट मिले, जिन्हें बाद में नाकारा बना दिया गया।
रिपोर्ट मिलने तक इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर सुरक्षा कर्मियों की तादाद बढ़ा दी गयी थी। (MAQ/N)