इराक,अमरीकी सैनिकों पर हमला, जलने लगे वाहन, वीडियो देखें
इराक़ में अमरीकी सैनिकों पर हमला हुआ है।
इराक़ी सूत्रों के अनुसार यह हमला दीवानिया- समावा हाईवे पर हुआ जिसके बाद अमरकी सैन्य वाहनों में आग लग गयी।
लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल ने बताया है कि दक्षिणी इराक़ के समावा और दीवानिया क्षेत्रों के बीच एक हमले में अमरीकी सेना के तीन ट्रक जल गये।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक कुछ सामान लेकर अमरीकी छावनी जा रहे थे।
अलमयादीन ने बताया कि हथियार बंद लोगों ने अमरीका की बक्तरबंद गाड़ियों को रोक कर उसमें सवार लोगों को नीचे उतारा और वाहनों को आग लगा दी।
रिपोर्ट के अनुसार इस हमले के बाद घटनास्थल पर युद्धक विमानों ने उड़ान भरी जो संभावित रूप से अमरीकी थे।
इराक़ी सूत्रों के अनुसार “ सौरतुलइशरीन अस्सानिया” नामक एक नये संगठन ने अमरीकी सैन्य कारवां पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। Q.A.
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!