ईरान से मुक़ाबले के लिए सेन्टकाॅम की गतिविधियों में इस्राईल को शामिल किया जाएः ट्रम्प
डोनल्ड ट्रम्प ने आदेश दिया है कि ज़ायोनी शासन को सेन्टकाॅम की गतिविधियों में शामिल किया जाना चाहिए ताकि ईरान का मुक़ाबला किया जा सके।
एक अमरीकी संचार माध्यम के अनुसार वाशिग्टन में ज़ायोनी लाॅबी के दबाव में ट्रम्प ने यह आदेश जारी किया है।
वाॅल स्ट्रीट जनरल ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अपने सत्ताकाल के अन्तिम दिनों में ट्रम्प ने आदेश दिया है कि मध्यपूर्व में सेन्टकाॅम की गतिविधियां विस्तृत की जाएं जिसमें तेलअवीव को भी शामिल किया जाए। इसका उद्देश्य, ईरान के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के साथ कुछ अरब देशों के संबन्धों को मज़बूत बनाना है। रिपब्लिकन्स से निकट इस संचार माध्यम ने बताया है कि ज़ायोनी शासन के लिए अमरीकी सैन्य ज़िम्मेदारी अबतक, अमरीकी सेना के यूरोपीय कमांड पर थी।
याद रहे कि दिसंबर 2020 में वाशिग्टन में मौजूद ज़ायोनी लाॅबी ने अमरीकी सरकार से मांग की थी कि ईरान के विरुद्ध इस्राईल तथा अरब देशों के बीच सहकारिता को मज़बूत करने के उद्देश्य से मध्यपूर्व में इस्राईल के सहयोग से सेन्टकाॅम की गतिविधियां विस्तृत की जाएं।
उल्लेखनीय है कि इस ख़बर के झूठ या सच होने के संबन्ध में सेन्टकाॅम का कहना है कि इसकी गतिविधियों के बारे में अभी तक ज़ायोनी शासन ने कोई बात नहीं की है।