वीडियो रिपोर्टः पूरी दुनिया को यमनी राष्ट्र की आवाज़ सुनना चाहिए, अमेरिका के असली चेहरे को यमनियों ने किया बेनक़ाब
Jan १९, २०२१ १९:३३ Asia/Kolkata
सबका एक ही नारा है, अमरीका आतंकवाद की जननी। आज यहां और सनआ में हज़ारों यमनियों ने अमरीकी विदेश मंत्रालय द्वारा अंसारूल्लाह आन्दोलन को आतंवादी गुटों की सूचि में डालने के विरोध में प्रदर्शन किये। उन्होंने कहा है कि जिससे यमनी बच्चों और महिलाओं की हत्याएं की जा रही हैं वे अमरीकी हथियार हैं .......अमरीका आतंकवाद की जननी है। यह वह बात है जो यमनी कह रहे हैं ताकि पूरी दुनिया उसे सुने। उन्होंने हमारे निर्दोष बच्चों की हत्याएं कीं और बहुत रक्तपात किया .....जैसाकि आप आज संचार माध्यमों में देख ही रहे ह
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए