वीडियो रिपोर्टः इराक़ में दाइश की मदद के लिए कैसा खेल रहा है अमेरिका? बग़दाद में धमाका करने वालों का किस देश से है संबंध?
Jan २४, २०२१ १६:४४ Asia/Kolkata
इराक़ी जनता का मन गुरूवार की सुबह को बग़दाद में हुए भीषण धमाके में अभी भी उलझा हुआ है। ऐसा धमाका जो इराक़ियों के मुताबिक़, क्षेत्र में अमरीका और सऊदी अरब के बुरे लक्ष्य को साधने और इराक़ में अशांति के बहाने इस देश में अमरीका फ़ौजियों को बाक़ी रखने के लिए किया गया। ...अमरीका ने इराक़ में बहुत ही घिनौने कृत्य किए हैं, जिसमें सबसे बुरा, प्रतिरोध के मोर्चे के कमांडरों यानी क़ासिम सुलैमानी और अबू महदी अलमोहन्दिस की हत्या है। ये हत्याएं दाइश की मदद के लिए की गयीं। बग़दाद के अत्तैरान इलाक़े में ...