इस्राईल गै़र क़ानूनी कॉलोनियों का निर्माण तुरंत रोकेः यूएन जनरल सेक्रेट्री गुटेरस
यूएन जनरल सेक्रेट्री ने इस्राईल से कॉलोनियों का निर्माण तुरंत रोकने की मांग की है।
एन्टोनियो गुटेरस ने गुरूवार को फ़िलिस्तीनी जनता के मूल अधिकारों को दिलाने के लिए गठित कमेटी के उद्घाटन समारोह में, जो यूएन जनरल असेंब्ली के हॉल में आयोजित हुआ, अतिग्रहित इलाक़ों में ज़ायोनी शासन की ओर से कॉलोनियों के निर्माण को न्यायपूर्ण शांति के रास्ते की मुख्य रुकावट बताया और इन कॉलोनियों के निर्माण को तुरंत रोकने की मांग की।
उन्होंने कहा कि कोरोना पैन्डेमिक का फ़िलिस्तीनियों में ख़ास तौर पर ग़ज़्ज़ावासियों पर बहुत बुरा असर पड़ा है और अतिग्रहण की वजह से स्वास्थ्य सिस्टम, आर्थिक स्थिति, मानवीय व राजनैतिक स्थिति संकटमय है।
ग़ौरतलब है कि ज़ायोनी शासन अमरीका के समर्थन की वजह से अवैध कॉलोनियों का निर्माण जारी रखे है और इस बारे में विश्व समुदाय की मांग की अनदेखी करता है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय क़ानून के तहत ये सभी कॉलोनियाँ ग़ैर क़ानूनी हैं।
सेक्युरिटी काउंसिल ने 23 दिसंबर 2016 को प्रस्ताव 2334 पास किया, जिसमें इस्राईल से अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में कॉलोनियों के निर्माण को तुरंत रोकने की मांग की गयी है।(MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए