आयतुल्लाह सीस्तानी और पोप फ़्रांसिस में मुलाक़ात, मानवता के सामने चुनौतियों और फ़िलिस्तीन पर हुयी चर्चा, ईश्वर पर आस्था और ... की बताया हल
Mar ०६, २०२१ १८:४२ Asia/Kolkata
पोप फ़्रांसिस के साथ मुलाक़ात में मौजूदा दौर में मानवता के सामने बड़ी चुनौतियों और उनसे से निपटने में ईश्वर पर आस्था और नैतिक मूल्यों के पालन की अहमियत पर विचार विमर्श हुआ।
इराक़ के वरिष्ठ शीया धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी और कैथोलिक इसाइयों के वरिष्ठ धर्मगुरू पोप फ़्रांसिस के बीच मुलाक़ात में दोनों हस्तियों ने धर्मों के बीच समन्वय, मानव समाज में मोहब्बत, विभिन्न धर्मों के अनुयाइयों के बीच सहिष्णुता और इंसान दोस्ती जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने वाली कोशिशों पर ताकीद की।