इराक़ , इमाम मूसा काज़िम (अ) के श्रद्धालुओं पर हमला
Mar ०९, २०२१ ०७:५२ Asia/Kolkata
इराक़ की राजधानी बगदाद के निकट काज़मिया क्षेत्र में शिया मुसलमानों के सातवें इमाम, इमाम काज़िम अलैहिस्सलाम के रौज़े का दर्शन करने वालों पर हमला हुआ है।
ईरान प्रेस के अनुसार इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम के शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार की रात होने वाले इस हमले में कई श्रद्धालु हताहत और घायल हुए हैं।
सूत्रों ने बताया है कि यह हमला हथगोले से किया गया था।
कुछ सूत्रों के अनुसार श्रद्धाुलओं पर हथगोला फेंकने वाला आतंकवादी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह हमला बगदाद के निकट " अलअइम्मा" पुल के पास हुआ है।
याद रहे इराक़ से आतंकवादी संगठन दाइश के अंत के बावजूद उसके बचे खुचे सदस्य इस देश में हमले करते रहते हैं। Q.A.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए