यूक्रेन पर रूस के हमले की संभावना नही हैः जर्मनी
यूक्रेन में तैनात जर्मनी के राजदूत ने कहा है कि इस देश पर रूस के हमले की संभावना नहीं है।
डौएचेवेले के अनुसार कीफ में मौजूद जर्मनी के राजदूत अंका फेल्डहोसन ने कहा है कि यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा नहीं है।
उनका कहना था कि इसी वजह से कहा जा सकता है कि रूस, यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि यूरोपीय राजनेताओं के बहुत ही स्पष्ट बयान माॅस्को तक पहुंचाए जा चुके हैं।
जर्मनी के राजदूत ने यूक्रेन पर रूस के हमले की संभावना का इन्कार एसी हालत में किया है कि जब रूस ने बहुत पहले ही कह दिया था कि एसा कुछ भी नहीं है।
पश्चिमी संचार माध्यमों द्वारा यूक्रेन पर रूसी हमले की भूमिका बनाने और इस दुष्प्रचार को फैलाने से पहले ही माॅस्को ने यूक्रेन पर रूस के किसी भी प्रकार के हमले की संभावना को रद्द कर दिया था लेकिन पश्चिमी संचार माध्यम यही रट लगाए रहे कि रूस, किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने माॅस्को में अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेन संकट के कूटनीतिक समाधान की बात कहते हुए आशा व्यक्त की थी कि माॅस्को, यूक्रेन के साथ सैन्य टकरवा नहीं चाहता।
उन्होंने रूसी सीमा के निकट बढ़ते तनाव का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि यूक्रेन की तरफ से किसी भी प्रकार की कार्यवाही की स्थति में रूस उसका जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में पश्चिम ने जो रणनीति तैयार की है उससे माॅस्को भलिभांति अवगत है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका और उसके पश्चिमी घटकों का दावा है कि यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा, यूक्रेन के लिए गंभीर खतरा है और पुतीन किसी भी समय यहां पर हमला कर सकते हैं।
हालांकि रूस की ओर से बारंबार यह बात दोहराई जाती रही है कि यूक्रेन की सीमा के निकट माॅस्को की सैन्य उपस्थिति, सामान्य प्रक्रिया का भाग हैं जबकि पश्चिम अब भी उसे बहुत ही संवेदनशील और ख़तरनाक दिखाने की कोशिश में लगा हुआ है। एक पश्चिमी देश जर्मनी के राजदूत की ओर से यह कहना कि यूक्रेन पर रूस हमला नहीं करेगा विशेष महत्व रखता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए