मिसाइल परीक्षणों के बाद अमरीका ने कोरिया से की बिना शर्त वार्ता की पेशकश
उत्तरी कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण के बाद अमरीका ने पियुंगयांग के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के वर्ता का प्रस्ताव दिया है।
उत्तरी कोरिया की ओर से पिछले दो सप्ताहों के भीतर कई मिसाइल परीक्षण किये जाने के बाद एक अमरीकी अधिकारी ने उत्तरी कोरिया के साथ बिना शर्त के वार्ता की बात कही है।
इस अमरीकी अधिकारी के अनुसार वाशिग्टन, बिना किसी पूर्व शर्त के उत्तरी कोरिया के साथ वार्ता के लिए तैयार है।
उत्तरी कोरिया के मामले में अमरीका के विशेष प्रतिनिधि "सांग किम" ने सोमवार को पियुंगयांग से मांग की है कि वह मिसाइल परीक्षण के काम को बंद करके वार्ता के लिए आगे आए।
उन्होंने उत्तरी कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण के संबन्ध में जापानी विदेशमंत्री और कोरिया प्रायःद्वीप के मामलों के दक्षिणी कोरिया के प्रभारी से आज भेंटवार्ता की।
इस भेंटवार्ता में अमरीका के विशेष प्रतिनिधि ने कोरिया प्रायःद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण पर बल दिया।
याद रहे कि उत्तरी कोरिया ने आज सुबह दो मिसाइलों का परीक्षण किया। पिछले दो सप्ताहों के दौरान उत्तरी कोरिया ने चार परीक्षण अंजाम दिये हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी कोरिया द्वारा हालिया सप्ताहों में किये गए परीक्षण उसकी सैन्य क्षमता में विस्तार के परिचायक हैं। उनका मानना है कि यह काम, अमरीकी सरकार की ओर से लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के विरोध स्वरूप भी हो सकता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए