यूक्रेन को जंग की आग में झोंकने की कोशिश, रूसी विमानों की ज़बरदस्त कार्यवाही...
रूसी रडार सिस्टम ने हालिया दिनों के दौरान रूसी सीमाओं के निकट 56 ड्रोन विमानों और जासूस विमानों का पता लगाया है।
तास न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिन के दौरान रूसी सीमाओं के निकट 40 जासूस और 16 ड्रोन विमानों की उड़ानों का पता लगाया गया है जिसके बाद रूसी युद्धक विमानों ने एक्शन लिया और दो बार हवाई सीमाओं की रक्षा के लिए कार्यवाही की।
रूस की हवाई सीमा के निकट की जाने वाली उड़ानों का पता ऐसी हालत में लगाया गया है कि अमरीका, यूक्रेन पर रूस के संभावित हमलों का दावा करके रूस के विरुद्ध माहौल को ज़हरीला बनाने का प्रयास कर रहा है।
रूसी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमेत्री पेस्कोफ़ ने यूक्रेन के अतिग्रहण की कार्यवाही के अपने चरम पर पहुंचने की बाबत सचेत किया है।
उनका कहना है कि मास्को इस बात का इच्छुक है कि नैटो के सदस्य देश यूक्रेन के मुद्दे को ग़ैर सैन्य तरीक़ों से हल करने पर प्रेरित करें।
ज्ञात रहे कि नैटो ने सोमवार को एलान किया कि अतिरिक्त युद्धक विमान और युद्धक बेड़े पूर्वी यूरोप के देशों की ओर रवाना कर दिए गये हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए