बाइडेन से अधिक शक्तिशाली हैं पुतीनः सर्वेक्षण
अमरीका में कराए गए सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि जो बाइडेन की तुलना में विलादिमीर पुतीन अधिक शक्तिशाली हैं।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार अधिकांश रिपब्लिकन्स का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति पुतीन, अमरीका के राष्ट्रपति की तुलना में अधिक सशक्त हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार 62 प्रतिशत रिपब्लिकन्स की यही राय है। 25 प्रतिशत का यह कहना था कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे से कमज़ोर नहीं है। यह सर्वेक्षण यूक्रेन को लेकर अमरीका और रुस के बीच जारी तनाव के दौरान 20 से 24 जनवरी के बीच कराए गए।
इससे पहले अमरीका के भीतर इस देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन की लोकप्रियता के बारे में कराए गए सर्वेक्षण यह बताते हैं कि उनकी लोकप्रियता अपने निम्न स्तर पर है। सत्ता संभालने के बाद से बाइडेन की लोकप्रियता में कमी आई है जो सत्ता संभालने के एक वर्ष के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।
कहा जा रहा है कि अमरीका में बढ़ती मंहगाई और कोरोना को लेकर जो बाइडेन की आलोचनाएं तेज़ हो गई हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए