जो सत्ता का सुख भोग चुके हैं वे अब हमें भी अवसर देंः तालेबान
तालेबान का कहना है कि पुरानी सरकारों का कोई भी सदस्य, वर्तमान सरकार में शामिल नहीं हो सकता।
तालेबान की अंतरिम सरकार के प्रवक्ता ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार में अफ़ग़ानिस्तान की पुरानी सरकारों के किसी भी सदस्य को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवा समाचार एजेन्सी के अनुसार ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने गुरूवार को कहा है कि व्यापक सरकार के गठन से अगर विश्व समुदाय का उद्देश्य यह है कि अफ़ग़ानिस्तान की पुरानी सरकारों के सदस्यों को शामिल किया जाए तो एसा फिलहाल संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों के दौरान जिन्होंने सत्तासुख भोगा है, तालेबान की सरकार में उनकी मौजूदगी, अफ़ग़ानिस्तान की जनता की इच्छा के विपरीत है।
तालेबान के प्रवक्ता के इस बयान को संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद की उस बैठक की प्रतिक्रिया माना जा रहा है जिसमें अफ़ग़ानिस्तन में एसी सरकार के गठन की बात कही गई है जो इस देश के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती हो।
ज्ञात रहे कि जिस समय तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता अपने हाथों में ली थी उस समय उन्होंने यह वाद किया था कि वे देश में एसी सरकार का गठन करेंगे जिसमें सभी लोग शामिल हों।
हालांकि तालेबान का यह वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस बारे में शंकाएं व्यक्त की जाने लगी हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए