पाकिस्तान के आर्थिक संकट में अमरीका का हस्तक्षेप-इमरान ख़ान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने इस देश के वर्तमान आर्थिक संकट के पीछे अमरीका का हाथ बताया है।
इमरान ख़ान ने देश के आर्थिक संकट के बारे में वर्तमान सरकार की निष्क्रियता की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के समाधान में सरकार की निष्क्रियता, इस संकट में अमरीकी हस्तक्षेप की परिचायक है। इमरान ख़ान ने पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अमरीकी षडयंत्र सफल हो जाता है देश की आर्थिक स्थति अधिक संकटग्रस्त हो सकती है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार न तो मंहगाई दूर करने के लिए कोई गंभीर प्रयास कर रही है और न ही डाॅलर के मुक़ाबले रुपये की गिरती हुई क़ीमत के संबन्ध में कुछ कर रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने यह भी कहा कि मुझको सत्ता से बेदख़ल करने में यूक्रेन युद्ध के बारे में मेरा फैसला है। इमरान ख़ान के अनुसार यूक्रेन युद्ध के बारे में मेरी नीति, वाशिग्टन को पसंद नहीं आई।
अपने संदेश के दूसरे भाग में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने अपसदस्थ किये जाने के बारे में पाकिस्तान की सेना के तटस्थ होने पर सवाल उठाए।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए