प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर नहीः ज़ेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यह बात स्वीकार की है कि रूस पर लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं हो रहा है।
विलेदोमीर ज़ेलेंस्की ने यह बात मानी है कि रूस पर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।
न्होंने अपने वीडियो संदेश में कैलिफ़ोर्निया के स्टेनफोर्ड विश्विद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के विरुद्ध एक वैश्विक दृष्टिकोण न होने के कारण रूस के विरुद्ध प्रतिबंध अपना असर नहीं दिखा पा रहे हैं।
ज़ेलेंस्की के अनुसार कुछ देश रूस के विरुद्ध एक ओर तो प्रतिबंध लगा रहे हैं और वे ही देश दूसरी ओर से माॅस्को की सहायता भी कर रहे हैं। एसे में प्रतिबंधों का प्रभाव नहीं पड़ पा रहा है। उनका कहना था कि यहीं वह मूल कारण है जिसकी वजह से रूस पर वैसा दबाव नहीं पड़ पा रहा है जैसा पड़ना चाहिए था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने विश्व के नेताओं से मांग की है कि वे रूस के विरुद्ध कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाकर उनको हथियार के रूप में प्रयोग करें। याद रहे कि यूक्रेन युद्ध के आरंभ में ही अमरीका सहित कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे जिसको क्रेमलिन ने आर्थिक युद्ध बताया था। फ़रवरी के अन्तिम सप्ताह में आरंभ होने वाला रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी जारी है जिसमें बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए