चर्च में भगदड़ मचने से 31 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकांश बच्चे
नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर पोर्ट हरकोर्ट में शनिवार को एक चर्च में कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई।
इस दौरान कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वाले ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि भोजन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। नाइजीरिया के नागरिक सुरक्षा कोर के एक क्षेत्रीय प्रवक्ता ओलुफेमी अयोडेल के मुताबिक, यह घटना एक स्थानीय पोलो क्लब में हुई, जहां पास के किंग्स असेंबली चर्च ने एक उपहार दान अभियान का आयोजन किया था।
उन्होंने कहा कि उपहार का सामान बांटने की प्रक्रिया के दौरान भीड़ के चलते भगदड़ मच गई।
पुलिस प्रवक्ता ग्रेस वोयेंगिकुरो इरिंगे-कोको ने कहा कि जब भगदड़ हुई तब तक अभियान शुरू नहीं हुआ था। गेट बंद होने के बावजूद भीड़ ने जबरन कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया. इस वजह से वहां भगदड़ मच गई, जिसके बाद हादसा हुआ।
उन्होंने कहा कि 31 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!