क्यों जंग का बिगुल बजाए जा रहा है ब्रिटेन, क्या यूक्रेन की तबाही है लंदन सरकार का मक़सद?
यूक्रेन युद्ध से जहां इस देश में ही तबाही नहीं मची बल्कि पूरी दुनिया तक इस संकट का आंच पहुंच रही है वहीं ब्रिटेन एसा लगता है कि ठान कर बैठा है कि इस युद्ध की शिद्दत में कमी नहीं होने देना है।
अन्य पश्चिमी देशों की तरह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिसा जानसन भी जिनका देश इस समय गंभीर राजनैतिक संकट से जूझ रहा है यूक्रेन युद्ध की आग भड़का रहे हैं। अलजज़ीरा टीवी चैनल से बातचीत में जानसन ने दावा किया जिन इलाक़ों को रूस की सेना ने हालिया समय में अपने नियंत्रण में लिया है यूक्रेन की सेना उन्हें दोबारा आज़ाद कराने में सक्षम है।
जानसन ने दावा किया कि ब्रिटेन की सरकार यूक्रेन की सामरिक सहायता के अपने वादे पर क़ायम है और इस देश के पुनरनिर्माण में भी भूमिका निभाएगी।
इस बीच यूक्रेन के सूत्रों ने बताया कि इस्लावियान्स्क शहर पर रूसी सेना ने हमला किया है जिसमें एक व्यक्ति मारा गया है और सात लोग घायल हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए