बामियान में विस्फोट में 17 हताहत 50 घायल
Nov २४, २०२० २३:१२ Asia/Kolkata
अफ़ग़ानिस्तान के बामियान प्रांत में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 17 लोग मारे गए।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बामियान के स्वास्थ्य अधिकारी सैयद अली नासेरी ने बताया कि मंगलवार को शाम बामियान नगर में दो विस्फोट हुए। यह विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजे के क़रीब हुए जिनमें 50 से अधिक लोग धायल हो गए। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मरने वालों में अधिकांश आम लोग हैं। इन विस्फोटों के कारण पास की दुकानें और वहां पर खड़ी गाडियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं।
याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान का बामियान प्रांत इस देश के शांत प्रांतों में गिना जाता है जहां पर आतंकी घटनाएं लगभग न के बराबर होती हैं। यह वह प्रांत है जहां पर गोतम बुद्ध की प्रतिमाओं के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।