ईरानी वैज्ञानिक की हत्या अपराध हैः पूर्व सीआईए प्रमुख
Nov २८, २०२० १९:०६ Asia/Kolkata
ओबामा के दौर में सीआईए के पूर्व प्रमुख ने ईरानी वैज्ञानिक मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या की अपराध के रूप में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस आपराधिक कृत्य से क्षेत्र में टकराव की आग भड़कने का ख़तरा है।
जॉन ब्रेनन ने जो पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौर में 2103 से 2017 के बीच सीआई के प्रमुख थे, कहा कि वह यह नहीं कह सकते कि इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्ज़ से एक अमरीकी अधिकारी और 2 इंटेलिजेन्स अधिकारियों ने कहा है कि फ़ख़्रीज़ादे की हत्या में इस्राईल का हाथ है।
ब्रेनन ने ईरान सरकार से जवाबी कार्यवाही के बजाए अमरीका में ज़िम्मेदार नेतृत्व के आने का इंतेज़ार करने की अपील की है। उधर योरोपीय संघ के विदेश नीति विभाग ने भी एक बयान में मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या की आपराधिक कृत्य के रूप में निंदा की है। (MAQ/N)