कुछ महीनों के भीतर अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के दस सैनिक अड्डे बंद
Nov २८, २०२० १९:१५ Asia/Kolkata
अमरीका ने फ़रवरी महीने में तालेबान के साथ होने वाले समझौते के बाद अफ़ग़ानिस्तान में अपने 10 सैनिक अड्डे बंद किए हैं।
वाशिंग्टन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तालेबान के साथ समझौते में अमरीका ने यह बात स्वीकार की है कि वह अफ़ग़ानिस्तान से अपने सारे सैनिकों को बाहर निकालेगा और दस अड्डों का बंद किया जाना इसी समझौते का हिस्सा है।
कुछ अड्डे तो अमरीकियों ने अफ़ग़ान फ़ोर्सेज़ के हवाले कर दिए हैं जबकि कुछ अड्डों को अभी हवाले नहीं किया है बल्कि इस हालत में रखा गया है कि भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल किया जा सके।
ट्रम्प चाहते हैं कि सत्ता छोड़ने से 15 दिन पहले वह अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या 5000 से कम करके 2500 कर दें।