पाकिस्तान की सेना पर हुए आतंकी हमले में 5 सैनिक हताहत और घायल
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़तूनख़ा प्रांत में इस देश के सैनिकों पर किये जाने जाने आतंकी हमले में कम से कम दो सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान की सेना के जनसंपर्क विभाग ने ऐलान किया है कि बुधवार को वज़ीरिस्तान क्षेत्र में अफ़ग़ानिस्तान से मिलने वाली पाकिस्तान की सीमा पर किये गए इस हमले में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 3 अन्य घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी किंतु पाकिस्तान की सरकार, तालेबान को इस हमले का ज़िम्मेदार मानती है।
जब से पाकिस्तान के न्यायालय ने "लश्करे तैबा" के प्रमुख को 5 साल क़ैद की सज़ा सुनाई है, उस समय से इस देश में आतंकी गुटों के हमले तेज़ हो गए हैं। सन 2018 में मुंबई में किये गए आतंकवादी हमले में लिप्त "ज़किउर्रहमान लखवी" को लगभग दो सप्ताह पहले पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने गिरफ़्तार कर लिया था। मुंबई के आतंकवादी हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए