366
कार्यक्रम विश्व दर्पणः अमरीका, ट्रम्प इज़म और बाइडन, एक ऐसी विरासत जो अमेरिका को दीमक की तरह चाट जाएगी!
गत 20 जनवरी को अमरीका में जो बाइडन ने नये राष्ट्रपति के रूप में शपथग्रहण किया और इस तरह से काले कारनामे वाले अमरीका के बेहद विवादस्पद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का काला दौर ख़त्म हो गया लेकिन उनकी विरासत जो ट्रम्प इज़म के नाम से पहचानी जाती है, वह पूरी दुनिया और ख़ास तौर पर अमेरिका को दीमक की तरह चाटती रहेगी।